सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश कटनी के विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा में नल जल योजना में हो रही धांधली पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को सौंपी गई योजनाएं अपूर्ण हैं। संसदीय कार्य मंत्री से उन्होंने मांग की है कि योजनाओं में धांधली रोकने के लिए जिले के कलेक्टर को कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाए। विधायक संजय विजयराघवगढ़ के खलवारा और परसवाड़ा ग्राम पंचायत को सौंपी गई योजनाओं पर सवाल उठा रहे थे। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल से जांच अधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया।
75 वर्षों की सबसे बड़ी योजना
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि 75 वर्षों के इतिहास की यह सबसे बड़ी योजना है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर में नलों के जरिए पानी पहुंचाया जाए। सपने को साकार करने के लिए इसको ईमानदारी से लागू किया जाए, योजना को लागू करने के लिए शीर्ष स्तर के अधिकारी को भेज कर जांच करानी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने पूरे प्रदेश की योजनाओं पर जांच के लिए शीर्ष स्तर के अधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया।
छूटे हुए ग्राम पंचायत को जोड़ा जाएगा
विधायक संजय पाठक ने कहा कि विधानसभा के छूटे हुए ग्राम पंचायत को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने खलवारा और परसवाड़ा पंचायत में पीएचई के अंतर्गत स्वीकृत एकल ग्राम नल जल योजना में मिली गलत जानकारी पर सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी मिली है वह सत्यता सत्य से परे है। जवाब में योजना को पूर्ण बताया गया है जबकि सारी योजना अपूर्ण है। कहीं पर भी पाइप लाइन पूरी तरह से बिछाई नहीं गई है, टंकी का निर्माण नहीं है, नल का अता-पता नहीं है। अपूर्ण योजना को पूर्ण बताकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे सही जानकारी मिले। इस सवाल के जवाब में मंत्री ने भोपाल से उच्च अधिकारी भेजने का आश्वासन दिया।
यह भी पढें: BIG BREAKING: बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव, MP में बदले गए प्रभारी, मुरलीधर राव की जगह इन्हें मिली जिम्मेदारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक