Krishna Kumar Rishi Accident: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुर्णिया के बनमनखी विधानसभा से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास की है.

ट्रक से जा टकराई विधायक की गाड़ी

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विधायक दरभंगा से पूरब दिल्ली मोड़ के आगे-आगे चल रहा ट्रक अचानक रूक गया. जिसके बाद विधायक की गाड़ी ट्रक से जा टकराई. इस घटना में विधायक के मुंह, नांक और घुटनों में गंभीर चोटें आई है. उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. विधायक के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.

हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय गाड़ी में विधायक के अलावा ड्राइवर और गार्ड मौजूद थे. गार्ड सामने की सीट पर बैठा था, जिस वजह से एयरबैग खुलने की वजह से दोनों सुरक्षित रहें. वहीं, विधायक बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- गया में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस