Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी हलचल इस समय अपने चरम पर है। कल पहले चरण के तहत 121 सीटों पर वोटिंग होनी है, लेकिन उससे ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है।

टिकट कटने से थे नाराज

ललन पासवान पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। बीजेपी ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जिससे ललन पासवान असंतुष्ट थे। टिकट कटने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज बुधवार को उन्होंने राबड़ी देवी आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ले ली।

तेजस्वी मय बिहार बनाना है- ललन पासवान

राजद में शामिल होने के बाद ललन पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा- “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे, आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

वहीं, बीजेपी से इस्तीफा देते वक्त उन्होंने पत्र में लिखा था- “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो गई है। मैंने हमेशा पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम किया, लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की ज़रूरत नहीं है।”

तेजस्वी यादव ने ललन पासवान के शामिल होने पर कहा कि- “ललन जी जैसे जनप्रिय और ज़मीनी नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको साथ लेकर चलना है।”

बिहार की सियासत में नया मोड़

ललन पासवान ने कहा कि, अब वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर जनता के बीच अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। वे बीजेपी के पुराने और सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं और पिछली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। अब चुनाव से ठीक पहले उनका आरजेडी में शामिल होना, बिहार की सियासत में एक नया मोड़ ले आया है।

बता दें कि मतदान से ठिक पहले मुंगेर में भी सियासत का दूसरा बड़ा खेल हुआ है। वहां जन सुराज के उम्मीदवार ने ही वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ें- भाई-भाई होता है…,जब पटना एयरपोर्ट पर हुआ तेजस्वी और तेज प्रताप का आमना-सामना, पूरे माहौल में छा गया सन्नाटा