भोपाल। अपनी ही सरकार के कामकाज पर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर धोखा और छल कपट करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि बरगी नदी का पानी विंध्य जाने में परेशानी हो रही है जो कि विंध्य के लिए जरूरी है। बरगी का पानी या बाणसागर का पानी यदि कमस नदी में दे दिया जाए तो पूरे विंध्य व मुख्यरूप से सतना जिले में सूखे की समस्या दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विंघ्य के पुनर्निर्माण की मांग क्रमबद्ध तरीके से चलती रहेगी। 2023 व 2024 में विंध्य का पुनर्निर्माण हम करा लेंगे। विंध्य का हर एक आदमी जागरूक होकर मानसिक रूप से तैयार है। विंध्य के साथ धोखा, छल, कपट किया गया है। लेकिन अब विंध्य का आदमी बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, विंध्य का निर्माण हम अपनी क्षमताओं व ताकत के आधार पर करा लेंगे।

नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य के लोगों को पढ़ने के लिए इंदौर, ग्वालियर भोपाल या जबलपुर जाना पड़ता है। इलाज के लिए नागपुर जाना पड़ता है। मोदी जी के सपने अनुसार खेलने-कूदने के लिए विंध्य में कोई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी नहीं है।

विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सड़क की यदि बात करे तो खजुराहो से सतना का रोड देख लेंगे तो समझ आ जाएगा कि विकास क्या होता है। रीवा, सतना, सीधी कहीं भी जाओ तो विकास समझ में आ जाएगा।

इस के साथ उन्होंने कहा कि विंध्य में सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बाणसागर का पानी आज तक सतना जिले में नहीं जा पाया। यदि इसको विकास कहते हैं तो यह आश्चर्य की बात है यह विकास नहीं बल्कि विंध्य के साथ धोखा है।