वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही सरकार में पुलिस पर उगाही करने के आरोप लगाए हैं। विधायक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की हैं।

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का आरोप है कि विन्ध्य क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अकसर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग पाइंट बनाकर जांच के नाम पर वसूली की जाती है। इससे लोगों में दहशत का वातावरण बन गया है।

विधायक त्रिपाठी का कहना है कि अब लोग प्रसन्नता से घर से वाहन लेकर नहीं निकलते , क्योंकि वे जानते हैं कि यदि रास्ते में पुलिस मिल गई तो किसी न किसी बहाने चालान बना ही देगी। इस तरह के चेकिंग अभियान से लोगों में भय का माहौल बन चुका है।

विधायक ने यह भी कहा है कि हम भी चाहते हैं कि प्रदेश की पुलिस का भय अपराधियों और गड़बड़ी करने वालों में बने। बदमाशी, गुंडागर्दी करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोग पुलिस से डरें। लेकिन आम जनता में पुलिस का भय न बने। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि सब लोग वाहन के वैध दस्तावेज होने पर ही गाड़ी चलाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus