
Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने नमाज को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिससे प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. नीरज कुमार बबलू ने साफ शब्दों में कहा है कि, ‘कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान में जाकर नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज़ पढ़ने से रोक लगे. रोड चलने के लिए है.’ गौरतलब है कि यूपी से लेकर दिल्ली तक नमाज को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. वहीं, अब इसकी एंट्री बिहार में भी हो गई है.
सड़क पर नहीं होगा नमाज- नीरज बबलू
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि, ‘रोड पर चलने वाले टैक्स देते हैं. नमाज पढ़ने के लिए मदरसा है. कहीं जगह न मिले तो कब्रिस्तान है. जगह घेर कर रखे हुए हैं. वहां जाकर पढ़िए.’ उन्होंने कहा कि, ‘सड़क पर नमाज नहीं होगा. सड़क छेकने के लिए नहीं है. कहीं भी जगराता सड़कों पर नहीं होता है. लोग मैदान में करते हैं. अपनी-अपनी जगहों पर करते हैं. सड़कों पर नहीं होता है. एनडीए की सुशासन की सरकार है. सड़कों को कोई न छेके इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.’
बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि, ‘ज्यादातर हिंदू समाज नवरात्रि में नॉनवेज नहीं खाते हैं. बैन हो जाए तो दिक्कत क्या है? पूजा-पाठ में नॉनवेज नहीं खाना चाहिए. बंद रहे तो दिक्कत नहीं है.’
बीजेपी की यह पुरानी आदत- वीआईपी
बीजेपी नेता के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, नीरज बबलू क्या बोलते हैं, उनका अपना कोई ठिकाना है? बीजेपी का यही काम है कि जहां हिंदू-मुस्लिम की बात आए उसे तूल दे दो. इस तरीके का बयान केवल आम मुद्दों से भटकाने के लिए दिया जाता है. जनता के मुद्दों को विधानसभा के बजट सत्र में सुना नहीं जा रहा और आने वाले वक्त में जब चुनाव है तो इस तरीके का बयान देकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. यह बीजेपी की पुरानी आदत है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: AIMIM ने इफ्तार पार्टी का किया आयोजन, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने लिया भाग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें