शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेध के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का बयान एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने नेता या अधिकारी को लेकर नहीं बल्कि ‘विकास’ को लेकर तंज कसा है। दो साल के विकास कार्यों के सवाल पर ऐसा जवाब दिया, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है।
दरअसल, बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य बुधवार को एमपी विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पहुंचे थे। जहां मीडिया ने उनसे दो साल के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछे। इस सवाल के जवाब में पन्ना शाक्य ने अजीबोगरीब बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि सुनो मैं MLA रेस्ट हाउस जा रहा हूं। इंची टेप लेकर आऊंगा, फिर आपको बताऊंगा कितना विकास हुआ है। इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है। नापकर बताऊंगा कितना विकास हुआ है।
ये भी पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री आज सूट-बूट पहनकर सदन आए हैं…’, ड्रेसिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा में ठहाके मारकर हंसने लगे सभी
पन्ना लाल शाक्य के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि वे सरकार से नाराज हैं। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक पन्ना शाक्य का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वे इस तरह के बयान दे चुके हैं। हाल ही में खाद की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री के सामने कलेक्टर पर नाराजगी जताई थी। आपको बता दें कि पन्ना लाल गुना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। वे अपनी बेबाकी के साथ खुलकर बोलने के लिए पहचाने जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



