भागलपुर। बिहार के भागलपुर में अजीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव मंगलवार को सड़क जाम में फंस गए। कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने जा रहे विधायक को ट्रैफिक जाम ने ऐसा रोका कि अंततः उन्हें एक राहगीर से लिफ्ट लेकर बाइक पर सवारी करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जमीनी हकीकत को उजागर कर रहा है।

जाम में फंस गए विधायक

घटना कहलगांव के लैलख इलाके की है, जहां गंगा के कटाव से क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन काम की रफ्तार धीमी होने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इसी जाम में फंस गए विधायक पवन यादव ने मौके पर मौजूद एक बाइक सवार को रुकवाया और बिना किसी झिझक के उसकी बाइक पर पीछे बैठ गए।

बिना हेलमेट के विधायक और दोनों युवक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों लोग बाइक चालक, उसका साथी और विधायक बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। बाइक सवार युवक वीडियो में कहता है हम भागलपुर जा रहे हैं और विधायक जी भी साथ में हैं। जाम की वजह से इन्हें लिफ्ट दी है।

ठेकेदार को बताया जिम्मेदार


बाइक चालक के सवाल पर कि “डबल इंजन सरकार में भी जाम की यह स्थिति है विधायक पवन यादव ने जवाब दिया मैंने कई बार ठेकेदार से कहा कि पुल बनाओ, लेकिन वो नहीं मानते। सब कुछ बन चुका है बस थोड़े से हिस्से का काम बाकी है जिसकी वजह से जाम हो रहा है। उन्होंने इस स्थिति के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर समय रहते काम पूरा हो गया होता तो ऐसी परेशानी नहीं होती।

वहीं से जीते थे चुनाव, आज खुद फंसे

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पवन यादव ने इसी खराब सड़क जाम और गड्ढों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। लेकिन अब हालात यह हैं कि खुद विधायक को उन्हीं कारणों से सड़क पर लिफ्ट लेकर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्होंने जनता को निजात दिलाने का वादा किया था।

कोर्ट में चल रहा मामला भी सुर्खियों में

इस घटना के साथ-साथ यह भी जानना जरूरी है कि विधायक पवन यादव के खिलाफ रंगदारी और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला कोर्ट में चल रहा है। यह मामला 9 साल पुराना है, जो एनटीपीसी के महाप्रबंधक की ओर से दर्ज किया गया था। इस मामले में चार्जशीट दायर हो चुकी है और सुनवाई एसीजेएम प्रथम सह एमपी/एमएलए विशेष न्यायालय में हो रही है।