कर्ण मिश्र, ग्वालियर: BJP विधायक प्रीतम लोधी मंगलवार को ग्वालियर के MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित 2 मामलों में कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान विधायक प्रीतम लोधी के बयान दर्ज किए गए। अब 29 जनवरी को MP-MLA कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। वहीं विधायक लोधी ने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए न्याय मिलने का दावा किया है।
दरअसल, प्रीतम लोधी पर 6 जून 2018 को शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाने ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। विधायक पर 2018 में कांग्रेस सरकार के दौरान ज्ञापन देने को लेकर तहसीलदार से विवाद करने का आरोप है। जिसकी शिकायत खनियाधाना थाने में दर्ज कराई गई थी। तब से इस मामले की सुनवाई स्थानीय कोर्ट में चल रही थी। प्रीतम लोधी अब शिवपुरी जिले की पिछोर विधामसभा से भाजपा से विधायक बन चुके हैं। ऐसे में स्थानीय कोर्ट से मामले को सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर ग्वालियर जिला न्यायालय स्तिथ MP-MLA विशेष कोर्ट में भेज दिया गया।
MP Crime: ब्रांडेड शराब की 153 बोतल जब्त, वाहन छोड़कर फरार हुआ तस्कर
‘कांग्रेस सरकार ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे’
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि ‘साल 2018 में कांग्रेस की सरकार ने उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे। उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि निर्णय उनके ही पक्ष में होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक