परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान ने एक नई राजनीति को जन्म दे दिया है। इस बीच शिवपुरी के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपना विरोध जताते हुए उन्हें टकला कह दिया। उन्होंने पूर्व विधायक के पी सिंह पर भी जमकर निशाना साधते हुए दोनों को लाडली बहनों से जूते और चप्पल से पिटवाने की बात कही।
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा, ‘एक बरैया है, वो बहनों के ऊपर गंदे शब्द कहता है, वो टकला है। पिछोर से पूर्व विधायक के पी सिंह भी लाडली बहनों पर छींटाकशी करता है। दोनों टकले हैं। हमारी लाडली बहनों पर छींटाकशी करोगे तो हम उन्हें और मजबूत करेंगे। जिससे वे अच्छे जूते-चप्पल खरीदकर इनका स्वागत करे। चम्बल के अंदर जो भी लाडली बहनों पर छींटाकशी करेगा, उसका स्वागत कराने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर ये किसी प्रोग्राम में गए तो इन पर जूते-चप्पल तो चलेंगे, साथ ही कच्चे अंडों से भी इनका स्वागत होगा। के पी सिंह ने पिछली बार माताओं-बहनों को लेकर गंदी बात की थी, जिसके बाद महिलाओं ने उसके पुतले पर जूते-चप्पल चलाए थे। लेकिन इस बार उन्हें ही जूते-चप्पलों से मारा जाएगा। इसकी हम योजना बना रहे हैं और इनके स्वागत के लिए तैयारी भी करवा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
फूल सिंब बैरया ने हाल ही में महिलाओं को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप हो सकता है। एससी-एसटी, ओबीसी समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती है। (किसी अन्य धर्म के ग्रंथों में) ग्रंथों में लिखा है के यदि अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ कोई सहवास करता है, तो उसे काशी तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है, इसलिए एससी एसटी महिलाओं के साथ रेप होते हैं।’ यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


