रायपुर। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम के डॉक्टर रमन सिंह को आदतन अपराधी बताने वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बाद अब भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने मरकाम के इस बयान के लिए कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि राजनीति में भाषा की शालीनता में कांग्रेस कहां जा रही है.

शिवरतन शर्मा ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से सवाल किया कि आदतन अपराधी कहा है तो बता दें कि कितने में चालान पेश हुआ है. ये भी बता दें कि क्या सोनिया गांधी राहुल गांधी ज़मानत पर हैं या नहीं. हिस्ट्रीशीटर सोनिया- राहुल हैं या डॉक्टर रमन सिंह? उन्होंने कहा कि अब रोहिंग्या शरणार्थी को बसाने की बात सामने आ रही है. यदि ऐसा है तो राज्य में हिंदुत्व ख़तरे में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण चल रहा है.

बता दें कि ट्विटर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के टूलकिट मामले में किए गए ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया करार दिए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रमन सिंह को मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी  बताते हुए टूलकिट मामले में उनके बेनकाब होने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें : 

टूलकिट मामला : मोहन मरकाम का बड़ा हमला, कहा- रमन सिंह मूल रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के आदमी, कौशिक का पलटवार, पूछा- किस-किस थाने में दर्ज है मामला…