इमरान खान, खंडवा/ मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में मजूदरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor) पलट गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल है। वहीं रास्ते से गुजर रहे बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने अपनी गाड़ी में बिठाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर राजगढ़ जिले (Rajgarh) में नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) ने निजी स्कूल की फीस (fees) जमाकर बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया है।

खंडवा में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पंधाना विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

खंडवा जिले में मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना में 8 मजदूर घायल हो गए, जिनमें 4 महिलाएं भी है। यह घटना खंडवा-बुरहानपुर रोड (Khandwa Burhanpur Road) पर रुस्तमपुर गांव के पास की है। जहां खेत से मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई।

देवदूत बने SAF जवान: योग प्रशिक्षण के दौरान सहायक उप निरीक्षक को आया हार्ट अटैक, ASI और आरक्षक ने CPR देकर बचाई जान

बताया जा रहा है कि इस ट्रॉली में 10 से ज्यादा मजदूर बैठे थे। इस दौरान पंधाना के भाजपा विधायक राम दागोरे (Ram Dagore) लौट रहे थे। स्थानीय राहगीरों की मदद से उन्होंने तत्काल ही घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना पर पंधाना थाना पुलिस (Pandhana Police) भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

नायब तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल

राजगढ़ के माचलपुर नगर (Machalpur Nagar) के एक निजी स्कूल (Private School) में अध्ययनरत रहे आर्थिक रूप से कमजोर कुमारी सेजल (10) और कुणाल प्रजापति (8) की माता की मृत्यु हो चुकी है। वहीं पिता बेरोजगार है। ऐसे में बच्चे अपनी दादी पर निर्भर है। बीपीएल राशन धारी परिवार के सामने आर्थिक संकट होने से सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए पुराने स्कूल से मार्कशीट (Marksheet) और टीसी (TC) की आवश्यकता थी, जो कि फीस बकाया होने से नहीं मिल पा रही थी।

फिल्मी स्टाइल में पलटी कार VIDEO: तेज रफ्तार कार पुल के डिवाइडर से टकराई, पलटकर काफी दूर तक घिसटती चली गई

वृद्ध महिला इसके लिए टप्पा कार्यालय पहुंची। जिस पर नायब तहसीलदार माचलपुर नवीनचंद्र कुंभकार (Naveen Chandra Kumbhkar) को अपनी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार ने दरियादिली दिखाते हुए मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने स्कूल संचालक से बात कर बकाया फीस की जानकारी ली और तत्काल स्वयं राशि जमा कर बच्चों को मार्कशीट और टीसी दिलवाई। जिससे बच्चों को शासकीय स्कूल (Government School) में प्रवेश (Admission) दिलवाया जा सके।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: ग्वालियर पहुंची शुभांकर ‘आशा’ का हुआ जोरदार स्वागत, शहर को मिली है चार खेलों को जिम्मेदारी, इन जगहों पर होगा आयोजन

नायब तहसीलदार ने बच्चों की मार्कशीट और टीसी दिलाकर उनको पढ़ाई से वंचित होने से बचाया गया। बच्चों की दादी ने मार्कशीट और टीसी लेकर शासकीय स्कूल में दाखिला करवाया और नायब तहसीलदार नवीनचंद्र का आभार माना। इस अवसर पर पटवारी जगदीश चौहान और कालु सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus