परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में विधायक के भाई की गाड़ी रोकने पर बवाल मच गया। मामला तब और बढ़ गया जब पुलिसकर्मी ने बाइक से चाबी निकाल ली। जिसके बाद वह जवान से भिड़ गए और धमकी देते हुए कहा कि अब तो तू घर आकर गाड़ी छोड़ेगा। वहीं पुलिस वाले ने जवाब दिया, कोई घर नहीं आएगा, वर्दी यहीं उतारूं क्या’? विधायक के भाई और खाकी के बीच हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

दरअसल, नरवर थाने के बाहर पुलिसकर्मी चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान करेरा भाजपा विधायक रमेश खटीक के टीचर भाई भाग्य चन्द्र खटीक को बिना हेलमेट बाइक चलाने के चलते रोका गया तो वह पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी, जिससे मामला ओर बढ़ गया।

इस पर विधायक रमेश खटीक के भाई पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे और उन्हें कानून का पाठ पढ़ा दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि बाइक तो तू घर लेकर आएगा। वहीं पुलिसकर्मी भी विधायक के भाई को तल्ख लहजे में दे दिया। सत्ता के रसूख में विधायक के भाई जहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर भी चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियो को धमकाने से पीछे नही हटे। वहीं पुलिसकर्मी भी विधायक के भाई की बाइक की चाबी निकालकर फेंक कर कानूनी नियमो का उलंघन करते दिखे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m