राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दलित एजेंडा पर जमकर सियासत हो रही है। मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश में जातिगत संघर्ष और हिंदू-मुस्लिम संघर्ष दिग्विजय सिंह ने ही शुरू करवाया है।

सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र-

जीतू पटवारी को भी पटकनी दे रहे

रामेश्वर शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में जातिगत संघर्ष पैदा किया, हिंदू-मुस्लिम संघर्ष शुरू किया। सोची समझी राजनीति के तहत हिंदू-मुस्लिम में खाई पैदा की। फूट डालो और राजनीति करो यही एजेंडा कांग्रेस का रहा है। कांतिलाल भूरिया को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। सुभाष यादव को हाशिए पर लाए। अरुण यादव को हाशिए पर लाए। उनका भला हुआ तो कांग्रेस का भला। उनका भला नहीं हुआ तो कांग्रेस का बुरा। जीतू पटवारी को भी पटकनी दे रहे हैं।

कांग्रेस का दलित एजेंडा मामला: BJP ने साधा निशाना, मीडिया प्रभारी आशीष बोले- मांग का कोई औचित्य नहीं,

सज्जन वर्मा को तवज्जों नहीं दी

सज्जन सिंह वर्मा मामले में बोले- दिग्विजय सिंह सरकार में सज्जन के विभाग की न फाइल आती-जाती थी, न उनकी सुनी जाती थी। सज्जन वर्मा को एससी वर्ग से होने के कारण तवज्जों नहीं दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H