शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं से 3 बच्चे करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तीन बच्चे होना ही चाहिए, ये अपराध नहीं है। जो 5 से 25 बच्चे कर रहे हैं, उनसे भी हिंदुस्तान को बचाना है। 

यह भी पढ़ें: ‘BJP के राज में शिकायत करना अपराध है’, इंदौर में रहवासियों ने गंदगी दिखाई तो भड़क उठी पार्षद, समस्या बताने वालों के खिलाफ ही करवा दी FIR

दरअसल, माना जा रहा था कि आज कैबिनेट बैठक में दो बच्चों की सरकारी नौकरी में अनिवार्यता खत्म करने को लेकर प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। लेकिन नियम खत्म करने वाले प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं को तीन बच्चे ही करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: 17 हजार करोड़ की लागत से सड़क और 1200 ब्रिज का होगा निर्माण, 2 सिंचाई परियोजना को मंजूरी, नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

उन्होंने कहा कि कई परिवारों में देखने में आ रहा है कि बच्चे नहीं हो रहे हैं। दरअसल, आज के युवा शादी काफी देर से कर रहे हैं। इन सभी के कारण परिवारों के कुटुंब के कुटुंब खत्म हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H