![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों राष्ट्रीय दलों ने अपनी कमर कस ली है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर सियासी बयानबाजी और जीत के दावे भी शुरू हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में 10 से 12 सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया है जिस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि कमलनाथ इस उम्र में चुनाव हारने का झटका ना खाएं।
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने 10 से 12 सीट सीटने का दावा किया था। उनके इस दावे पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जो 10 सीटों का बोल रहे हैं, आगे का एक खत्म हो जाएगा और कांग्रेस जीरो पर आ जाएगी। मैं परमात्मा से यही प्रार्थना करूंगा कि कमलनाथ इस उम्र में चुनाव हारने का झटका ना खाएं। भगवान उन्हें शक्ति दें।
राहुल गांधी के जाति वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को पहले यह बताना पड़ेगा कि उनकी खुद की जाति क्या है ?हम लोग सनातन प्रवृत्ति के हैं, हिंदू समाज में सबके वर्ग हैं। लेकिन आपने जाति पूछना शुरू कर दी तो आपको पहले बताना होगा कि फिरोज खान का नाती आखिर किस जाति का है ?
बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि पार्टी किसे चुनाव लड़ाएगी। अब छिंदवाडा लोकसभा सीट से यह भी देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस कमलनाथ पर भरोसा जताती है या फिर नकुलनाथ पर दांव लगाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक