संदीप भम्मरकर, भोपाल। अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हो गया है. तालिबानी हुकुमत का असर भी देखने को मिलने लगा है. वहीं भारत में इस मामले में सियासी घमासान मच गया है. बीते रोज मशहूर शायर मुनव्वर राणा के एक विवादित बयान ने तहलका मचा दिया है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व प्रोटेम्मट स्पीकर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने धमकी भरे लहजे में एक ट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर BJP जिला अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- तालिबान चले जाइए वहां पेट्रोल भरवाने वाला कोई नहीं है
रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”ये श्रीराम का देश है, महात्मा गांधी जी की अहिंसा को मानने वाला देश है, इसलिए मुनव्वर राणा तुम जिंदा हो. श्रीराम पर प्रश्न चिन्ह लगाओगे सारी शेरों शायरी बंद हो जाएगी.” शर्मा ने आगे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ”मैं #UP के #CM श्री @myogiadityanath जी से आग्रह करता हूँ की मुनव्वर राणा ने कहाँ कहाँ #AK47 छुपा रखी है. इसकी जाँच करायी जाए साथ ही इन्हें अविलंब अफगानिस्तान भेजने की तैयारी की जानी चाहिए.”
इसे भी पढ़ें : पौधों से जुड़ेगा रिश्ता : रक्षाबंधन पर यहां मनाया जाएगा वृक्षाबंधन, बहनों को तोहफे में दिये जाएंगे पौधे, और फिर…
इसकी जाँच करायी जाए साथ ही इन्हें अविलंब अफगानिस्तान भेजने की तैयारी की जानी चाहिए । @myogioffice@dgpup#MunawwarRana @anuragamitabh @indiatvnews @PMuralidharRao @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @nisheethsharan @LokendraParasar
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) August 19, 2021
गौरतलब है कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया है. मुनव्वर राणा का कहना है कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर ही है. पहले रामराज था, लेकिन अब कामराज है, अगर राम से काम है तो ठीक वरना कुछ नहीं. मुनव्वर राणा ने ये भी कहा कि जितनी एके-47 उनके पास नहीं होंगी, उतनी तो हिन्दुस्तान में माफियाओं के पास हैं. तालिबानी तो हथियार छीनकर और मांगकर लाते हैं, लेकिन हमारे यहां माफिया तो खरीदते हैं.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक