कानपुर. एक भाजपा विधायक ने एक आरोपी को पुलिस पेशी में छूट देने की सिफारिश की. इसके लिए एसीपी को पत्र लिखकर पैरवी की गई. विधायक का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल लेटरहेड पत्र किदवई नगर विधानसभा से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का बताया जा रहा है. पत्र वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

पूरा मामला कानपुर के किदवई नगर का है. यहांं वर्तमान समय में किदवई नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश त्रिवेदी हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विधायक का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, बालू घाट पहुंचकर टोकन का लूटा कैस, कर्मचारी से की मारपीट, कार्रवाई की जगह बचाने में लगी पुलिस

वायरल लेटर पैड में विधायक महेश त्रिवेदी किदवई नगर/ पूर्व मंत्री, सदस्य विधानसभा समिति लिखा हुआ है. इसके साथ ही उनका निवास स्थान, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिखी हुई है. लेटर एसीपी नौबस्ता कानपुर नगर के नाम से लिखा गया है. जिममें एक आरोपी युवक के हाजिरी में माफी करने का मामला है.

इसे भी पढ़ें – बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं BJP महिला कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घुंसे, Video सोशल मीडिया पर वायरल

लेटर में लिखा गया है कि प्रार्थी अभिनव गुप्ता के ऊपर धारा 151 की धारा लगी थी. जिसमें आरोपी ने जमानत करा ली है. वह रोजी-रोटी के कारण अक्सर बाहर ही रहता है. जिस कारण तारीख में उपस्थिती होने पर उसके कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रार्थी की तारीख में हाजिरी माफी की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक