शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस विधायक (Congress MLA) फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर दिए बयान (Statement) पर सियासत (Politics) तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आरक्षण (Reservation) को खत्म कराने की बात पर बीजेपी विधायक (BJP MLA) रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) भड़क गए और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कथित न्यायिक व्यवस्था समझते नहीं, बाबा साहब अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के संविधान को नहीं समझते। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को लाने वाले सिर्फ पीएम मोदी हैं। 

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि गरीबों के लिए, माता बहनों के लिए, पिछड़ों के लिए, दलितों के लिए, अनुसूचित जाति के लिए, जनजाति के लिए जो जहां है, वहां ताकतवर बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। न ही राहुल के पूज्य पिताजी, न ही कोई कांग्रेस के दूसरे नेता इस संविधान का पालन कर पाए। भविष्य की बात तो छोड़ ही दिया जाए। 

थानेदार की खाल खींचने वाले बयान पर कही बड़ी बात

फूल सिंह बरैया के थानेदार की चमड़ी खींचने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसलिए बरैया नहीं जीते। अब सिर्फ अपनी चमड़ी खुजा रहे हैं। 

बांग्लादेश के हालात पर दिया बड़ा बयान 

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बांग्लादेश के हालात को लेकर कहा कि वहां जो कुछ हो रहा है, यह सब कान खोल कर सुन लें। जो उत्पात कर रहे हैं कल वह जेल में भी जाएंगे और ऐसी घटनाएं उनके साथ भी हो सकती हैं। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले अमेरिका हो चाहे इंग्लैंड हो, चाहे चीन हो सब कान खोल कर सुन ले, जो हिंदुओं पर अन्य अत्याचार कर रहे हो यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। भारत इसका प्रतिकार करेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं को भी बधाई और धन्यवाद देता हूं। वह साहस और वीरता के साथ जो वह सड़कों पर उतरे हैं, पूरा विश्व का हिंदू उनके साथ है। यह मानवता का हिंदू है, अत्याचार नहीं बर्दाश्त करेंगे। जो बंदूक की भाषा समझते हैं उन्हें समझ लेना चाहिए। अगर बदतमीजी नहीं छोड़ी तो वह हाथ भी हथियार उठा सकते हैं इसे याद रखना। 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वाले फैसले पर बोलते हुए फूल सिंह बरैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि ”मोदी जी की तो डायरेक्ट खत्म करने की हिम्मत नहीं, उनके अंदर वो कलेजा ही नहीं है कि मैदान में आकर लड़ें… अगर तुमने अपनी मां का दूध पिया है, तुम सामने आकर के लड़ो… पीछे से वार मत करो… तुमने पीछे से वार किया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण खत्म कराने का फैसला कराया है।” यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m