सतना। चिकित्सा पद्धति को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी आईएमए ( IMA )के पक्ष में सामने आ गए हैं। सतना जिले के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश में 12 वीं की परीक्षा लेगा एमपी बोर्ड या फिर होगी रद्द ! फैसला कुछ देर में

नारायण त्रिपाठी ने बाबा रामदेव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आचार्य बालकृष्ण को जब हार्ट अटैक आया था तो एम्स में उन्हीं डॉक्टरों की शरण में उन्हें जाना पड़ा। एलोपैथी के डॉक्टरों ने ही उनका ऑपरेशन कर उनकी जान बचाई। इसलिए रामदेव एलोपैथी का मजाक न उड़ाएं। त्रिपाठी ने कहा कि बाबा रामदेव को लोगों से जो सम्मान मिला है उस सम्मान को पचाएं, उसे स्वीकार करें।

इसे भी पढ़ें ः जूडा अध्यक्ष के घर देर रात पहुंची पुलिस, हड़ताल खत्म कराने बजुर्ग पिता को धमकाने का आरोप, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने बयान किया दर्द

बाबा रामदेव जो भाषा बोल रहे हैं वो उनके लिए नुकसानदायक साबित होगी। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के संबंध में मैं एलोपैथी डॉक्टरों के साथ खड़ा हूं, जो भगवान के स्वरुप हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की सेवा की। मैं उनके पक्ष में उनके साथ इस बात पर खड़ा हूं कि बाबा रामदेव के खिलाफ केस रजिस्टर्ड होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप : एसआईटी को न मिलेंगे कमलनाथ न ही मिलेगी पेन ड्राइव, कहां है पूर्व मुख्यमंत्री

आपको बता दें एलोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित को लेकर बाबा रामदेव और आईएमए ( IMA ) के बीच विवाद चल रहा है। बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद आईएमए ( IMA ) ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। हालांकि बाबा रामदेव ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया था।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें