सत्यपाल राजपूत, रायपुर. बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल को माइनर अटैक आने की खबर मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बालाजी अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की. उन्होने विधायक अग्रवाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया है. वे बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा- मैं कामना करता हूं कि विधायक संपत अग्रवाल जल्द ही ठीक हों और अपनी क्षेत्र की जनता की सेवा करें.
बता दें, बसना विधायक संपत अग्रवाल को शुक्रवार की सुबह अचानक माइनर हार्ट अटैक आ गया. बसना के नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. यहां उनका एंजियोप्लास्टी किया गया. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के बेटे सुमित अग्रवाल ने बताया कि बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ, उन्हें तत्काल बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में लेजाया गया. वरिष्ठ सर्जन डॉ एनके अग्रवाल ने हृदयाघात का संदेह व्यक्त करते हुए बिना देरी किए प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया, जहां चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, डॉ. सम्पत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक आया है. उनके हृदय पर 3 ब्लॉकेज बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक ब्लॉकेज 100%, दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है. 100% ब्लॉकेज को तत्काल उपचार कर खोल गया है. अभी उनका इलाज जारी है. विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक