प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के करोड़पति विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने बंगले पर काम करने वाले आदिवासी कर्मचारियों के नाम पर बेनामी संपत्ति खरीदी है। साथ ही बैगा जनजाति से अरबों रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने संज्ञान लेते हुए 5 जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: ‘BJP MLA संजय पाठक ने मुझे फोन करने की कोशिश की’, हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई के दौरान किया बड़ा खुलासा, खुद को केस से किया अलग

दरअसल, कांग्रेस नेता अंशु मिश्रा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि विधायक संजय पाठक के कर्मचारियों के नाम पर 1100 एकड़ की बेनामी संपत्ति की शिकायत की थी। दस्तावेजों की जांच के बाद आयोग ने 5 जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: ‘सहारा ग्रुप की जमीन को लेकर MP में धांधली’, सपा ने पूर्व मंत्री संजय पाठक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- करोड़ों की भूमि को कौड़ियों के भाव में खरीदा

अंशु मिश्रा ने बताया कि आयोग ने कलेक्टरों को नोटिस जारी कर कहा है कि 4 आदिवासी जो संजय पाठक के बंगले पर काम करते हैं, उनके नाम पर जमीने खरीदी गई हैं। वे सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। आयोग ने 30 दिनों के अंदर जवाब देने के निर्देश जारी किए हैं। उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और सिवनी के कलेक्टर को नोटिस दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें