रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. आम जनता से लेकर नेता तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच भाटापारा से बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा कोरोना पॉजिटिव मिले है. संक्रमित होने के बाद विधायक इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. इसके साथ ही रिपोर्ट आने तक खुद को क्वारेंनटाइन करने को कहा है.
ट्विटर पर शिवरतन ने लिखा है कि 15 अगस्त की रात से बुखार आने के कारण मैंने अपनी कोरोना जांच कराई. आज आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले है. जिसके बाद रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हो गए हैं.