विजय कुमार/ जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसी बीच जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह सड़क किनारे एक चाट-समोसा की दुकान पर समर्थकों के बीच बैठीं दिखीं। मुस्कान के साथ उन्होंने कहा मैं खिलाड़ी हूं जीत जितनी ही मेरी प्राथमिकता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया ओवर कॉन्फिडेंस और कॉन्फिडेंस में फर्क होता है। मीडिया से बातचीत में श्रेयसी सिंह ने जोर देकर कहा कि राज्य में एनडीए गठबंधन पूरी तरह तैयार है और आने वाली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अपनी धर्म-संकल्पों के साथ लौटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता उनके पांच साल के विकास के कामों को देख रही है और उन्हें अपना उम्मींदवार मानेगी।

विकास के दावों की सूची

विधायक ने बताया कि राजकीय महिला डिग्री कॉलेज और लगभग 400 करोड़ की लागत से संचालित मेडिकल कॉलेज की निर्माण-कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रिंग रोड के और बाईपास प्रोजेक्ट्स भी धरातल पर आ चुके हैं। इस तरह का विकास झामुई को एक नया स्वरूप देने की दिशा में कदम माना जा रहा है।

खेल की पृष्ठभूमि और राजनीतिक छवि

श्रेयसी सिंह एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और पूर्व स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए अपना खेलभाव प्रदर्शित किया। उनकी यह पहचान उन्हें जनता के बीच एक अलग दर्जा देती है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि खेलमय मानसिकता ही उन्हें मैदान में टिकने का आत्मविश्वास देती है।