जमुई। बिहार की जमुई से बीजेपी विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी की हालिया पटना यात्रा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केवल कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाई गईं, जबकि राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें नदारद थीं।

INDIA गठबंधन सिर्फ नाम का एकजुट

श्रेयसी ने इसे गठबंधन के भीतर चल रही आंतरिक खींचतान का संकेत बताया और कहा कि INDIA गठबंधन सिर्फ नाम का एकजुट है जमीन पर उनका साथ कमजोर है।

तेजस्वी की ‘घूमती प्राथमिकताएं’ पर तंज

श्रेयसी सिंह ने तेजस्वी यादव की गतिविधियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव उन नेताओं के साथ मंच साझा कर रहे हैं, जिन्होंने कभी बिहार के डीएनए पर सवाल उठाए थे। क्या यह आत्मसम्मान है?यहां उनका इशारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की ओर था, जिन्होंने पहले बिहार को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं

उन्होंने आरोप लगाया कि INDIA गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं जो उनकी हताशा को दर्शाता है।

प्रशांत किशोर पर भी साधा निशाना

श्रेयसी सिंह ने चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा प्रशांत किशोर बिहारियों के बारे में नकारात्मक सोच रखते हैं। वो जिन मुद्दों को उठाते हैं, उन पर पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है और जनता के बीच उसका असर साफ देखा जा सकता है।