वाराणसी. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की आए दिन किरकिरी हो रही है. कभी पार्टी कार्यकर्ताओं का अति उत्साह पार्टी के लिए फजीहत का सबब बन रहा है तो कभी पार्टी के नेता ही अजीबोगरीब स्थिति पार्टी के लिए खड़ी कर रहे हैं. वाराणसी में भी भाजपा के विधायक ने कुछ ऐसा ही किया.
दरअसल अभी बहुत वक्त नहीं हुआ था जब यूपी के सीतापुर जिले में कंबल वितरण कार्यक्रम में भाजपा सांसद और विधायक के बीच जूतम पैजार हो गई. अब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ भाजपा सांसद धरने पर बैठ गए. मगंलवार की रात को भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करके उनको धड़ल्ले से ट्रकों का संचालन करने की इजाजत दे रही है. जबकि ये प्रतिबंधित मार्ग है.
स्थानीय भाजपा विधायक के धरने पर बैठने की खबर पाकर पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों के हाथ पैर फूल गए. काफी मान मनौव्वल के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म किया. अधिकारियों ने किसी तरह से धरना खत्म कराकर राहत की सांस ली है.