सुधीर दंडोतिया/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान विभाग छीने जाने को लेकर कुछ इस कदर नाराज हुए कि उनके मंत्री पद छोड़ने की चर्चा होना शुरू हो गई। बात तो यहां तक होने लगी कि वे अपनी सांसद पत्नी को भी त्यागपत्र देने के लिए कह रहे हैं। नागर सिंह का कहना है कि कांग्रेस से आए नेताओं को भाजपा में कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी जा रही है। भाजपा मंत्री की इन बातों का अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने भी समर्थन किया है।
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का कहना है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का ये सौभाग्य है कि उन्हें मंत्री पद मिल रहा है। ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी ही पार्टी में हम अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि नागर सिंह ने जो भी कदम उठाया है, वह बहुत ही सोच समझकर ही उठाया होगा, पर भाजपा के पास हर संकट का समाधान पहले से ही होता है।
नागर सिंह परिवार के सदस्य, मानेंगे क्यों नहीं: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की ख़बरों के बीच आज उनक एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सीएम हॉउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ हंसते और मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि मंत्री की नाराजगी खत्म हो गई है। इस बीच डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि नागर सिंह चौहान परिवार के सदस्य हैं, मानेंगे क्यों नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक