Atiq-Ashraf Murder Case. अतीक अहमद और अशरफ अहमद की लाइव हत्या 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में उस समय हुई, जबकि उन दोनों का मेडिकल कराने ले जाया जा रहा था. बता दें कि एक महीने पहले भाजपा के रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस किसी भी हद तक जा सकती है. अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी भी मारे जाएंगे.
देवरिया के रामपुर कारखाना से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने लगभग एक माह पूर्व 13 मार्च को घोषणा कर दी थी कि अतीक अहमद की हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्तार की भी हत्या कर दी जाएगी. विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा था ‘माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. यूपी के बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में भाग गए हैं या मार दिए गए हैं. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधियों का एनकाउंटर हो चुका है. बाकी बचे अपराधियों पर हमारी सरकार की सख्त निगरानी है. ऐसे में यूपी पुलिस उनको छोड़ेगी नहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि एक भी अपराधी उत्तर प्रदेश में बचना नहीं चाहिए.’
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder : शूटर लवलेश तिवारी ने खुद को बताया कट्टर हिंदूवादी, कहा- मैं परशुराम का वंशज
विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इसमें जो भी अपराधी होगा, उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा. अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मार दिए जाएंगे, जिससे नए अपराधियों को सबक मिलेगा और उत्तर प्रदेश में अमन-चैन कायम होगा. यूपी पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. जिस तरह से हमारी पुलिस एक एक को गोली मार रही है, ऐसे में आने वाले भविष्य में भी कोई अपराधी ऐसी घटना करने से बचेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक