लखनऊ। बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बाबा रामदेव के पक्ष में एलोपैथिक डॉक्टरों को राक्षस बताए जाने की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने निंदा करते हुए भाजपा की राजनीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर विधायक पर कार्रवाई नहीं करती है, तो यह माना जाएगा कि भाजपा के इशारे पर दिया गया बयान है, जिसके वह सहमत है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव की भाजपा से बड़ी अच्छी चलती है, उनका व्यापार आसमान छू रहा है. लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी इस स्तर पर पहुंच गई है, जिस कोविड-कोरोना से लड़ने में हजारों डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. इंडियन एयरफोर्स ने फूल बरसाकर जिनका स्वागत किया, जिन्हें कोरोना योद्धा कहां गया, अब उन्हें भाजपा राक्षस कह रही है.