प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी को लेकर कर्नाटक के भाजपा विधायक की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल द्वारा विषकन्या कहना सीधे तौर पर देश की मातृशक्ति का अपमान और अक्षम्य अपराध है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने 1991,2004 और 2009 में संसद में स्पष्ट बहुमत के बावजूद पीएम पद को ठुकराकर भारतीय राजनीति में त्याग और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण दिया है.

प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार जनता से जितने भी वायदे करती है उसे पूरा करने में विफल ही साबित हुआ करती है. मंहगाई तथा बेरोजगारी मे सर्वाधिक बढोत्तरी और महत्वपूर्ण संस्थानों के बेंचीकरण व किसानों के साथ छलावा एवं गिरती अर्थव्यवस्था और चीनी अतिक्रमण के साथ आतंकवाद की घटना पर भी प्रमोद तिवारी ने भाजपा की तगड़ी घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा की विफलताओं पर इस चुनाव में उसका सूपड़ा साफ करने का जनादेश सौंपना चाहिए.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक ऐसी महिला जिसने एक आदर्श प्रस्तुत किया, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के विश्वास पात्र बीजेपी विधायक ने विष कन्या कहकर सिर्फ सोनिया गांधी का अपमान नहीं किया, बल्कि संपूर्ण मातृत्व शक्ति का अपमान किया है, भारत माता का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि ये भाजपा ने सोची-समझी स्क्रिप्ट लिखकर जान बूझकर ये बयान दिलवाया है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस बयान के खिलाफ न्यायालय और निर्वाचन आयोग जाएंगे. हम विनम्र अनुरोध है कि यूपी, कर्नाटक और पूरे देश की जनता से कि आने वाले चुनाव एक वोट भी भाजपा न देकर इस नारी शक्ति का अपमान का सही जवाब भारतीय जनता पार्टी को दे. उन्होंने कहा कि जो अपने सार्वजनिक जीवन में कभी प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, अपना अध्यक्ष नहीं बनने दिया किसी महिला को, सम्मान अपनों को नहीं दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें