रायपुर। दंतेवाड़ा के पातररास कन्या परिसर में अनियमितता की जांच के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने विधायकों की एक दल गठित किया है. दल में विधायक सौरभ सिंह, डमरुधर पुजारी, रजनीश सिंह व रंजना साहू शामिल होंगे. यह दल कन्या परिसर में एक छात्रा की प्रसव कराए जाने की घटना की जांच करेगा, साथ ही कन्या परिसर में व्याप्त अनियमितता की जांच कर अपना रिपोर्ट पेश करेगा.

बता दें कि 12 दिन पहले पातररास कन्या शिक्षा परिसर स्थित हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के प्रसव की घटना सामने आई थी, जिसमें छात्रा ने छात्रावास में ही मृत शिशु को जन्म दिया था. इस पूरे प्रकरण को छात्रावास अधीक्षिका ने अपने उच्चाधिकारियों से छिपाने का प्रयास किया था, जिसकी जानकारी मीडिया के जरिए मिलने पर प्रशासन ने अधीक्षिका हेमलता नाग को निलंबित कर दिया, साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी थी.