संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने खाद की किल्लत को लेकर अधिकारियों से बात की। विधायक ने समस्या को दूर करने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की है। जब मेरे किसान भाई जमीन पर बैठ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता ?

हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले विदिशा जिले के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, मामला खाद से जुड़ा हुआ है। बरसात का मौसम आ चुका है और खरीफ की फसल की बोनी चल रही है। ऐसे में किसानों को खाद की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब किसान खाद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई।

अधिकारियों से की मांग

इसके बाद क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा भी किसानों के साथ मैदान में खड़े हो गए और कृषि कार्यालय में जाकर किसानों के साथ जमीन पर बैठक गए और अधिकारियों से खाद की समस्या दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब मेरे किसान भाई जमीन पर बैठ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता।

पास में ही रहते हैं शिक्षा मंत्री, लेकिन आज तक नहीं देखी स्कूल की जर्जर हालत, टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अखबारों और अन्य चैनलों के माध्यम से पता चला है कि मेरे क्षेत्र के किसान बहुत परेशान है, जो कृषि विभाग के कार्यालय में जमीन पर बैठकर अधिकारियों से खाद की गुहार लगा रहे हैं।

यह किसानों की सरकार है- उमाकांत भार्गव

विधायक उमाकांत ने कहा कि मेरा सम्मान है और उनके सम्मान में मुझे कुछ भी करना पड़े, इसके लिए मैं तैयार हूं। क्योंकि यह सरकार किसानों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की सरकार है।

MP के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 300 सीटें: इसी सत्र से 3 नए काॅलेज होंगे शुरू, सिंगरौली और श्योपुर में लगेगा समय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m