राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर भेल कारखाना बन्द करने की मांग की है। विधायक की इस मांग पर विपक्षी ने सरकार पर निशाना साधते हुए उसे फेल बताया है।

भोपाल के गोविन्दपुरा सीट से विधायक कृष्णा गौर ने पत्र में लिख है कि शहर में लॉक डाउन के बावजूद भोपाल में कोरोना की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां प्रतिदिन 2000 मरीज मिल रहे हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि भेल कारखाने में भोपाल के 8 हजार कर्मचारी और अधिकारी काम करते हैं। भेल में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है। यहां 400 के लगभग कर्मचारी अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं 20 से ज्यादा की मौत चुकी है। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर कारखाने को बंद नहीं किया गया तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

विधायक की मांग से कांग्रेस को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सरकार को फेल बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए विधायक का एक वीडियो भी शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कोरोना त्रासदी में सरकार फेल है।ये कहानी अब कृष्णा गौर,सुरेंद्र पटवा,रामेश्वर शर्मा ही नहीं बता रहे।प्रदेश की जनता बता रही है।मरघट बने इस प्रदेश में भाजपा के बड़बोले नेता अभी भी ‘दीदी गई’ के नारे लगा रहे हैं।जनता दवाई गई, इंजेक्शन गये,आक्सीजन गई का नारा लगा रही है।”