दिल्ली. नेता अक्सर अपनी जुबान के चलते चर्चा में रहते हैं. अधिकारियों को डराना-धमकाना तो जैसे उनका रोज का शगल बन गया हो. ऐसे ही एक नेता जी अपनी जुबान के चलते काफी चर्चा में हैं.

राजस्थान के कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर अपनी गंदी जुबान को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पावर के चक्कर में विधायक राजावत भूल गए कि नौकरशाही से किस तरह बात की जाती है.

विधायक जी बीते गुरुवार को राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) के डिप्टी रजिस्ट्रार अजय सिंह को फटकार लगाते हुए भूल गए कि वह कहां हैं और क्या कह रहे हैं. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने न जाने कौन-कौन से अपशब्दों का इस्तेमाल कर डाला. विधायक राजावत राजफैड के अधिकरियों को गाली देते हुए बोल पड़े कि ऐसा थप्पड़ दूंगा कि पैंट में पेशाब कर दोगे, आचार संहिता को लेकर दिमाग मे कोई भ्रम मत पालना.

यह कोई पहला मौका नहीं था जब राजावत ने ऐसा बयान दिया हो, लेकिन इस बार वे अनुशासन की सारी मर्यादा लांघ गए. ये तो वक्त ही बताएगा कि नेताजी का यह बयान उनपर और पार्टी पर कितना भारी पड़ेगा. आपको बता दें कि विधायक राजावत भामाशाह मंडी में उड़द और सोयाबीन के सरकारी खरीद का जायजा लेने गए थे और वे तभी अधिकारियों से असंतुष्ट दिखे तो इतने उग्र हो गए कि नौकरशाही को अपमानित करने के लिए सारी सीमाएं लांघ गए.

अब देखना होगा कि भाजपा आने वाले चुनावों में अपने ऐसे विधायकों से कैसे निपटती है. हालांकि सोशल मीडिया पर अपना बयान वायरल होता देख विधायक भवानी सिंह राजावत ने बाद में सफाई भी दी है.