पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। भाजपा विधायकों का दल भीमा मंडावी के परिवार से मिलने के लिए दंतेवाड़ा पहुँच गया है. दिवंगत परिवार से मिलने से पहले विधायक दल पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुँचा. यहाँ भाजपा के विधायकों, कार्यकर्ताओं ने माँ दंतेश्वरी देवी के दर्शन किए. दंतेश्वरी दर्शन के बाद भीमा मंडावी के परिवार वालों से मिलने के भाजपा विधायक दल मंडावी के गृहग्राम के लिए रवाना हुए.
आपको बता दे कि बीते माह प्रथम चरण के चुनाव के ठीक पहले हुए नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. भीमा मंडावी भाजपा के सबसे युवा और लोकप्रिय नेताओं में से एक थे. 2018 के चुनाव में बस्तर अकेले चुनकर आने वाले भाजपा विधायक थे. बस्तर और खास तौर दंतेवाड़ा में भाजपा को स्थापित करने वाले नेताओं में से एक थे. भीमा मंडावी की मौत से भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bSsiWg-zxFc[/embedyt]