रायपुर। निवेशकों का पैसा लेकर फरार होने वाली गरिमा ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ पीड़ितों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप पैसा दिलाने की मांग की।

निवेशकों ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि साल 2008 में गरिमा ग्रुफ ऑफ कंपनीज की (1) गरिमा रियल स्टेट (2) गरिमा होम्स एण्ड फर्म हाऊस (3) साथी मल्टी स्टेट क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी नाम से तीनों फर्म के माध्यम से कंपनी खोली गयी। जिसमें प्रदेश की जनता के करोड़ों रुपये निवेश होने के बाद कंपनी फरार हो गई।

शिकायतकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि कंपनी के आधा दर्जन से ज्यादा संचालकों में राजस्थान की एक भाजपा की विधायक भी शामिल हैं। संचालकों में बनवारी लाल कुशवाहा, शोभारानी कुशवाहा (विधायिका) धौलपुर (राजस्थान), कन्हैया कुशवाहा, बालकृष्ण कुशवाहा, शिवराम कुशवाहा, घिरज पाटिल, सुधिर राय, बनवारी लाल माथुरिया एवं अन्य निवासी जमालपुर जिला-धौलपुर (राजस्थान) है। कंपनी का राजस्थान के धौलपुर में गौमृत मिल्क प्रोसेसिंग नाम से प्लांट संचालित है।