दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सियासत फिर गरमा गई है. BJP ने AAP सरकार को घेरते हुए सरकार से संबंधित 14 CAG रिपोर्ट्स को विधानसभा में रखने की मांग के साथ एक बार BJP विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया है. भाजपा लगातार AAP सरकार से रिपोर्ट पेश करने की मांग कर रही है. इस पर अब राजनीति भी तेज हो गई है.
इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत बीजेपी के सात विधायकों ने 2017 से लेकर 2021 तक की सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखने की मांग को लेकर पूर्व में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर कर चुके हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इसे हैरानी और चिंताजनक विषय बताया था.
संसद में धक्का-मुक्की मामले को लेकर CISF का खुलासा, बताई घटना की सच्चाई
अब एक बार फिर भाजपा के सात विधायकों ने सोमवार (23 दिसंबर) दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच के सामने इस मामले का उल्लेख किया है. हालांकि अदालत ने इसे नॉर्मल कोर्स यानी ‘सामान्य क्रम’ में ही सुनवाई के लिए लिस्ट करने के लिए कहा है.
सीएम आतिशी के पास लंबित है मामला
बीजेपी की ओर विजेंद्र गुप्ता, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अजय कुमार महावर, अभय वर्मा, अनिल बाजपेई और जितेंद्र महाजन ने दायर याचिका में कहा गया कि ये सभी सीएजी रिपोर्ट दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास लंबित है. याचिका में दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग की है कि वह सीएजी की रिपोर्ट्स को उपराज्यपाल को भेजें, ताकि वह इन रिपोर्ट्स को दिल्ली विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत कर सकें. साथ ही आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट में आश्वासन देने के बावजूद एक सप्ताह बाद भी सरकार ने सदन पटल पर रिपोर्ट नहीं रखी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक