अमित शर्मा, श्योपुर। जिले में बीजेपी विधायक के बेटों की दबंगई सामने आई है। विधायक के बेटों ने जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई और खदान से पत्थर व रेत निकालने से रोकने पर दबंगई दिखाई। न सिर्फ दबंगई दिखाई बल्कि वन कर्मियों के साथ की लात-घूंसों से जमकर मारपीट भी की गई है। एक वनकर्मी की कपड़े फटने तक पिटाई कर दी।इस दौरान वे गंदी-गंदी गालियां देकर उल्टे कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वन विभाग के अधिकारियों ने कराहल थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है लेकिन, सत्ताधारी विधायक के रसूख की वजह से पुलिस ने घटना के इतने घंटे बाद भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।
मामला जिले की बुढ़ेरा सामान्य वन रेंज इलाके की पिपरानी वन चौकी का है। जहां भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी ने बीते गुरुवार की रात करीब 8 बजे वन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट और गाली गलौच की है। वन कर्मियों की मानें तो धनराज शराब के नशे में धुत्त पहुंचा था। उसने वनकर्मी रिशव खान और वाहन चालक हसन खान से गंदी- गंदी गालियां देना शुरू कर दी। वन कर्मियों द्वारा उसे वहां से जाने के लिए कहा तो विधायक का बेटा कहने लग गया कि, हमें जंगल काटने, वहां से पत्थर और रेत निकालने से रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई। वन कर्मियों ने कहा कि, जब नशा उतर जाएगा तब सुबह आकर बात करना। यह सुनते ही विधायक का बेटा गुस्से से आग बबूला हो उठा और उसने फोन करके अपने भाई दीनदयाल और 4-5 अन्य लोगों को वहां बुला लिया। उनके आते ही धनराज के साथ मिलकर वन कर्मियों के की जमकर मारपीट शुरू कर दी।
खास बात यह है कि, मारपीट के लाइव वीडियो को लेकर वन कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी की। पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं गया। जिससे वन कर्मी न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटते रहे। इस मामले में विधायक से बात करने पर वे खुद को भोपाल में होना बताया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक विधायक के आरोपी बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। अब विधायक के आरोपी बेटे उल्टा वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। अब देखना कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है या फिर रसूख की दम पर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।
लूट का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में 10 साल से फरार और चार हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का लोकेशन शहर में मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि आरोपित दीपक कंजर पर सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लूट शिकायत साल 2012 से दर्ज है। उस समय सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। न्यायालय से स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। जानकारी सीके सिरामे, डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी ने दी है।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कमालः एक ऐसी कार बनाई , जो रेसिंग कॉम्पिटिशन में 110 कारों को देगी टक्कर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें