महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र आम दिनों की तरह शुरू हुआ तो जरूर था, लेकिन कुछ ही मिनटों में माहौल गरम हो उठा.वो बड़ी वजह थी राज्य में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमले और उस पर सरकार की कार्रवाई. यह मुद्दा धीरे-धीरे जनता की परेशानी से निकलकर सीधा राजनीतिक अखाड़ा बन गया। इस मामले पर BJP MLA महेश लांडगे ने ऐसा बयान दिया कि पूरे सदन में हंगामा खड़ा कर दिया, और वो बयान था अवारा कुत्तों के हमले पर, कहा कि ‘अवारा कुत्तों को पकड़कर Animal Lovers के घर छोड़ देना चाहिए.”महाराष्ट्र में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमलों पर विधानसभा में जोरदार बहस के बाद सरकार जल्द ही विशेष बैठक बुलाने वाली है. अर्बन डेवलपमेंट मंत्री माधुरी मिसाल ने बताया कि मुंबई में 90,757 और राज्यभर की 29 नगर निगमों में कुल 11.88 लाख आवारा कुत्ते हैं, जबकि शेल्टर बहुत कम हैं.
Maharastra में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों को लेकर State government अब special meeting बुलाने जा रही है. यह मुद्दा विधानसभा में जोरदार बहस का कारण बना, जहां इस दौरान बीजेपी विधायक के एक बयान ने माहौल गरमा दिया.अर्बन डेवलपमेंट राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने बताया कि सिर्फ मुंबई में करीब 90,757 आवारा कुत्ते हैं, जबकि BMC के पास उनके लिए सिर्फ आठ शेल्टर हैं. पूरे राज्य की 29 नगर निगमों में लगभग 11.88 लाख आवारा कुत्ते हैं, लेकिन शेल्टर की संख्या सिर्फ 105 है.
अन्य विधायकों ने भी नाराजगी जताई. बीजेपी के अतुल भातखलकर ने सरकारी खाली जमीन पर अधिक शेल्टर बनाने की सुझाव दिया, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के सुनील प्रभु ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं, और पूछा कि नसबंदी कार्यक्रमों का विरोध आखिर क्यों हो रहा है.
सरकार की ओर से Supreme Court के निर्देशों का हवाला दिया गया, लेकिन विधायकों ने असंतोष जताया. मंत्री माधुरी मिसाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विधायकों और अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें ठोस और लागू किए जा सकने वाले कदमों पर निर्णय लिया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



