रायपुर. बीजेपी मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष-प्रभारियों की बैठक हुई. इस बैठक को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने ली. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक में बीते कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही 24 अगस्त को होने वाले CM हाउस के घेराव की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई. जहां प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सह प्रभारी नितिन नबीन, संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सह प्रभारी नितिन नवीन ने सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा है कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है.

प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, छह मोर्चा-प्रकोष्ठ की बैठक हुई है. बैठक में 24 अगस्त को बेरोजगारी के मुद्दे पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा हुई है. मोर्चा-प्रकोष्ठ की भूमिकाओं पर भी बातचीत हुई. अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई. किसान मोर्चा ने किसानों के मुद्दे पर बातचीत की. महिला मोर्चा ने महिलाओं के मुद्दे पर बातचीत की. राज्य में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति के लिहाज से चर्चा की गई. महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम साबित हुई है.

उन्होंने यह भी कहा कि, सभी मोर्चा के आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है. आने वाले दिनों में मोर्चा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी को उजागर किया जाएगा. चाहे वह शराब के मुद्दे पर हो, माफिया गिरी हो, चाहे समाज में तनाव का वातावरण पैदा किये जाने का मसला हो. इन विषयों को लेकर अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर कार्यक्रम किया जाएगा.