फर्रुखाबाद. भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में सत्ता के नशे में चूर सांसद ने जेई को गालियां दीं. जूते से मारने की बात कर धमकाया जा रहा है.
ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि जेई का बात करने का तरीका अच्छा नहीं है. उधर, जेई का कहना है कि सांसद ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपितों को बचाने का दबाव डालते हुए गालियां दी हैं. कहा जा रहा है कि यह सांसद मुकेश राजपूत और जेई होरीलाल के बीच बातचीत का ऑडियो है. इसमें सांसद जेई को जूतों से मरवाने की धमकी दे रहे हैं तो जेई लगातार कह रहे हैं कि मारना है तो मार दीजिए. हमने गलती क्या की है? बातचीत नगला बसोला गांव को लेकर शुरू होती है. गांव का जिक्र आते ही जेई कहते हैं कि यह लोग नाव से ट्रांसफार्मर चुरा ले गए थे.
इसे भी पढ़ें – Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम 27वें दिन भी जारी, भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जो बातचीत वायरल हो रही है, उसे सुनने पर साफ समझ में आ जाएगा कि जेई की बातचीत करने का तरीका अच्छा नहीं है. ट्रांसफार्मर जब वहां वापस हो चुका है तो फिर समस्या का समाधान होना चाहिए था. उधर, जूनियर इंजीनियर होरीलाल ने कहा कि सांसद दबाव बनाकर एफआईआर वापस कराना चाहते हैं. सुबह उन्होंने फोन पर गालियां और धमकी दी तो मैंने एसडीओ को जानकारी दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक