भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दो तिहाई बहुमत मिला तो संविधान में कुछ बड़े बदलाव होंगे. उन्होंने कहा है कि संविधान में संशोधन करने और कांग्रेस द्वारा की गई विकृतियों को सही करने के लिए बीजेपी को संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है.
एक रैली के दौरान सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को मूल रूप से विकृत किया है. खासकर ऐसे कानून जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना है. अगर ये सब बदलना है तो हमारे पास इतना बहुमत होना चाहिए. अगर आगामी लोकसभा चुनाव में जनता हमें दो तिहाई बहुमत देती है तो फिर हम संविधान में बदलाव लाएंगे।
अनंत ने कहा कि अगर राज्यसभा में कांग्रेस की संख्या बढ़ती है तो भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अनंत ने ऐसा बयान दिया है. इसके पहले भी वे कई बार संविधान संशोधन की बात कह चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें