लखनऊ. भाजपा औऱ इसके नेता भले ही कार्यकर्ताओं को कितनी भी सीख देते रहे हों लेकिन खुद सड़कछाप हरकतें करने से बाज नहीं आते. नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी के सांसद औऱ विधायक ने सीतापुर जिले में जो जूतम पैजार की है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा.
योगी सरकार ने सूबे में सत्ता संभालने के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को हद में रहने की नसीहत दी लेकिन शायद ये पार्टी के सांसद औऱ विधायकों को नसीहत देना भूल गए. दरअसल सीतापुर जिले की महोली तहसील के सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दरअसल महोली के एसडीएम ब्रजपाल सिंह ने तहसील सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जिसकी मुख्य अतिथि धौरहरा की भाजपा सांसद रेखा वर्मा थी. जिस दौरान कंबल वितरण कार्यक्रम हो रहा था. उसी समय महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने अपने समर्थको को भी सभागार में बुला लिया. सांसद ने जब विधायक के वहां आने का विरोध किया तो विधायक ने कहा कि किसी को कार्यक्रम में आने से नहीं रोका जा सकता. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया. बात यहां तक पहुंच गई कि सांसद व विधायक के समर्थकों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. दोनों पक्षों ने बात और लात का जमकर इस्तेमाल किया. वहां रखी गई टेबल तक विधायक समर्थकों ने सांसद पर गिराने की कोशिश की. विधायक समर्थकों ने जहां सांसद के बेटे की पिटाई कर दी वहीं घटना से गुस्साई सांसद ने विधायक को मारने के लिए चप्पल तक उतार ली. उन्होंने एसडीएम औऱ विधायक को हद में रहने की धमकी भी दे डाली.
बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ा. पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को वहां से निकाला. इसके बाद भी दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू रहे. घटना की नजाकत देख डीएम और एसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल पार्टी के बड़े नेता इस मामले पर लीपापोती कर रफा दफा करने में जुटे हैं. वहीं दूसरों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाले माननीय जब हाथ में जूता उठा लेगें तो किस मुंह से लोगों को लोकतंत्र को जिंदा रखने की बात करेंगे. फिलहाल भाजपा के लिए सूबे में ऐसा लगता है कि मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. देखते हैं पार्टी इस मामले में क्या रुख अपनाती है. सूबे के राजनीतिक गलियारों में एक ही पार्टी के सांसद औऱ विधायक की इस मारापीटी को चटखारे लगाकर सुनाया जा रहा है. नीचे देखिए घटना का वीडियो.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jn20NW_jfyE[/embedyt]