पंजाब/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पंजाब दौरे पर गए बीजेपी सांसद अरुण साव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि सभी वर्कर्स पंजाब में सुशासन लाने और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए NDA प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसकर मौदान में जुट जाएं. ये आह्वान खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कपूरथला विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद अरुण साव ने कही. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अरुण साव अपने प्रभार वाले खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के कपूरथला पहुंचे. कपूरथला में भाजपा कार्यालय में सांसद साव का भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश पासी एवं कपूरथला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह खोजेवाला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने स्वागत किया. उन्होंने कार्यालय में रुक कर कार्यकर्ताओं से भेंट की और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा एवं आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया.

पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल, बोले- ”सिद्धू ने 5 सालों में कोई काम नहीं करवाया, कभी क्षेत्र में भी नहीं जाते, राहुल भी देर से आए, चेहरा दिखाने लायक भी नहीं”

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद साव ने कहा कि राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन राज्य सरकार के कुशासन के कारण राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है. राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है, अतः सभी पदाधिकारी कमर कसकर मैदान में जुट जाएं. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश पासी, भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह खोजेवाला, चुनाव समिति के प्रभारी पुरुषोत्तम पासी, उमेश शारदा, मनु धीर, कुलदीप सिंह देव, चेतन सूरी, ओमप्रकाश बहल, जगदीश शर्मा, यज्ञ दत्त ऐरी, रिंकी शर्मा, कुसुम पसरिया, गुरप्रीत सिंह रंधावा आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे.