मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। अपनी ही सरकार में गुना सांसद केपी यादव एकबार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल भाजपा सांसद यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 26 फरवरी को एक पत्र लिखा था, जिसमें मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों की लंबित मांगों में से प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली शामिल है।
उनका यह पत्र वायरल हो गया है। पत्र में श्री यादव ने उल्लेख किया है कि पड़ोसी राज्यों में भी इन मांगों को स्वीकार किया गया है।जिससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। इसलिए इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही गई है। उन्होंने लिखा कि कर्मचारी अधिकारियों की जायज मांग पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।
सांसद केपी यादव ने 1 माह पूर्व अपनी ही सरकार में स्वयं को पार्टी में हो रही उपेक्षा के बारे में पत्र लिखा था। तब भी यह सुर्खियों में आ गए थे। लगभग 1 महीना बीत जाने के बाद सांसद का यह दूसरा पत्र भी खूब वायरल हो रहा है।
Read More :खबर लीक से हटकरः पति ने पत्नी की प्रताड़ना से बचाने पुलिस महिला सेल में लगाई गुहार
बता दें कि हाल ही में अशोकनगर कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार में खुलेआम जुआ, सट्टा एवं स्मैक का कारोबार चलने की बात कही थी। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस विभाग को जमकर फटकार लगाई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक