दिल्ली। लगता है भाजपा में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के सांसद ने अपनी ही सरकार और पुलिस पर तीखे आरोप लगाए हैं।
यूपी की राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि पुलिस के लचर रवैये के चलते लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं।
यूपी जैसे राज्य की राजधानी में हत्या, लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लखनऊ में अपराधियों के निरंकुश होने का आरोप भी सांसद ने लगाया। सांसद इससे पहले भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं।