लखनऊ. यूपी से बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने अपने आवास का पता बदल दिया है. दिनेश शर्मा ने शर्मा ने अपने दिल्ली आवास का नेमप्लेट बदलकर तुगलक लेन की जगह अब नेम प्लेट पर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है. जिसे लेकर सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है. इस मामले को लेकर सासंद का बयान भी सामने आया है. वहीं दिनेश शर्मा के इस कदम को भाजपा सरकार के कई नेताओं ने सही ठहराया है और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- योगी ‘राज’ में बेटियां सेफ नहीं हैं! 4 दरिदों ने 16 साल की लड़की से किया गैंगरेप, ‘बाबा’ बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?

वहीं तुगलक लेन की जगह अब नेमप्लेट पर स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवाने को लेकर सासंद दिनेश शर्मा ने कहा, “आक्रांताओं के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए. तुगलक लेन नेम प्लेट से हटाया नहीं. नेम प्लेट पर ही स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखाया. नाम बदलना सरकार और नगर निकाय का काम. गूगल सर्च में भी तुगलक लेन नहीं आता.”

इसे भी पढ़ें- भाई चलना! कॉल गर्ल बुलाया है…दोस्तों के कहने पर मौज करने गया किशोर, फिर उसके बाद वहां जो हुआ…

UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने इस मामले को लेकर कहा, दिनेश शर्मा हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने अथवा किसी और नेता ने तुगलक रोड का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद जी का नाम लिखने का काम किया है तो मुझे लगता है कि ऐसे नामों को बदलने का दिल्ली में भी सही समय आ गया है. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है, तुष्टीकरण वाली सरकार नहीं.” गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का ये सही समय है. मार्गों का नामकरण हो, शहरों का नामकरण हो, चाहे ऐसे जिलों का नामकरण हो, जो गुलामी की पीड़ा को, मुगलों के आतंक को याद दिलाते हों.

इसे भी पढ़ें- जिंदा जल गई 1 जिंदगीः बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में धमाका, लगी भयानक आग, झुलसकर एक श्रमिक की मौत, 1 घायल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, तुगलक के बारे में देश दुनियां के लोग जानते हैं. उनको सनकी राजा कहा जाता था. दिल्ली के दौलताबाद का उदाहरण आज भी हम लोग देते हैं. इस दौरान ये भी कहा कि अखिलेश यादव मोहम्मद बिन तुगलक से कम नहीं हैं.