इमरान खान, खंडवा। पीएम मोदी के बाद मध्यप्रदेश के दौरे में आए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवादवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। नड्डा ने कहा है कि आगामी निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक में भी बीजेपी नेता पुत्रों को टिकट देने से परहेज करेगी। वहीं खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने परिवारवाद को लेकर किसी नेता का रिश्तेदार अगर बरसों से पार्टी के लिए काम कर रहा है और क्षेत्र की जनता की मांग है तो उसको बिल्कुल टिकट दिया जाएगा। यह परिवारवाद की श्रेणी में नहीं आता।

दरअसल, नगर निकाय चुनावों को लेकर मुख्य राजनैतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी चयन को लेकर बनाए गए प्रभारियों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के इंदिरा चौक स्थित पार्टी दफ्तर में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा और बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी को लेकर पत्र दिए। इस दौरान परिवारवाद की लेकर सांसद ने कहा कि किसी नेता का रिश्तेदार अगर बरसों से पार्टी के लिए काम कर रहा है और क्षेत्र की जनता की मांग है तो उसको बिल्कुल टिकट दिया जाएगा। यह परिवाद की श्रेणी में नहीं आता।

इधर, कांग्रेस के खंडवा जिले के प्रभारी महेंद्र जोशी ने टिकट मांगने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से 121 चर्चा की और उनका मन टटोला। इसके साथ ही पार्टी को एकजुट करने के उद्देश्य से वे स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात भी की।

बता दें कि खंडवा नगर निगम के महापौर की कुर्सी पर पिछले 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। इसी को बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सारे सीनियर लीडर को मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस भी वापसी की तैयारी को लेकर मैदान में है। अब जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो आने वाले समय में जनता तय करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus