कुशीनगर. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जिरो टालरेंस और भूमाफियाओं माफियाओं पर कार्रवाई की बात करते हैं. लेकिन माफियाओं पर कार्रवाई एक जुमला साबित होता नजर आ रहा है. इनके सांसद ही भूमाफिया बन जबरन किसान की जमीन पर कब्जा कर डराते-धमकाते फिर रहे हैं.

पीड़ित पिपरा खुर्द निवासी प्रभुनाथ कुशवाहा ने बताया कि 13 फरवरी 2016 को खाता संख्या 00368 और डाटा सख्या 393/2.327 हेक्टेयर में से 0.809 हेक्टेयर जमीन विजय दुबे पुत्र हरिप्रसाद दुबे से बैनामा लिया, जो राजस्व अभिलेख में हमारे नाम से दर्ज हैं. बैनामे के बाद से ही उस पर काबिज होकर जोतते-बोते आ रहे थे, लेकिन विजय दुबे जब लोकसभा 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से सांसद चुने गए सांसद होने के बाद सितम्बर 2020 से ही हमारे द्वारा खेत में बोए गए गन्ना के फसल को जबरदस्ती कटवा लिए और हमारे खेत पर कब्जा कर लिए अपने आदमियों को भेजकर अपने छावनी (सेखूई) बुलाया, जहां मैं डर भय के कारण नहीं गया.

इसे भी पढ़ें – योगी राज में सुरक्षित नहीं बेटियां : चलती कार में नाबालिग से रेप, फटे कपड़ों में नंगे पांव थाने पहुंची पीड़िता

सांसद कुशीनगर विजय दुबे द्वारा बार-बार धमकी दी जाती रही कि अगर खेत के तरफ आ गए तो तुम्हारे परिवार सहित पता नहीं चलेगा. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवा दूंगा. पीड़ित प्रभुनाथ कुशवाहा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करते रहे कि हमारी जमीन को सांसद विजय दुबे के कब्जे से मुक्त कराया जाए, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी बीच सांसद द्वारा खेत में स्थित सागौन के कीमती पेड़ों को भी कटवा लिया गया हैं और मैं सरकार से न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन आज तक हमें न्याय नहीं मिला है.

अब देखने वाली बात होगी कि पीड़ित को उसकी जमीन मिल सकती है या इसी तरह न्याय की गुहार लगाते रहता है. वहीं जमीनी धरातल पर योगी सरकार कहती है कि हमने भूमाफियाओं को जमीन में गांड़ दिया, लेकिन इनके सांसद भूमाफिया बन गरीबों के जमीन पर कब्जा कर सरकार के जिरो टालरेंस की निति को ठेंगा दिखाते अब फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच वोट देने की अपील कर रहें हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक