नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी को लेकर कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ठगों के एक समूह का राज है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि ये समूह टैक्स के नाम पर लोगों से बहुत पैसा लेते हैं, उसका एक प्रतिशत प्रचार में खर्च करता हैं और बाकी बैंक में जमा करता है.

गंभीर ने आरोप लगाया गया है कि आप सरकार ने पंजाब चुनाव के दौरान दिल्ली में शराब लाइसेंस के जरिए धन जुटाए और उनका उपयोग किया. अब इन सबका पदार्फाश करने का वक्त आ गया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि एक के बाद एक उनकी हरकतें खुलकर सामने आ रही हैं.

जनता बर्दाश्त नहीं करेगी सत्ता का दुरुपयोग- गंभीर

गौतम ने कहा कि पहले ये कानून मंत्री थे, स्वास्थ्य मंत्री थे, अब उपमुख्यमंत्री हैं. बहुत जल्द सीएम को लोगों को जवाब देना होगा. जनता दिल्ली के सीएम और उनके साथियों द्वारा सत्ता के इस तरह के घोर दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं करेगी. CBI ने शुक्रवार को नई आबकारी नीति मामले में अनियमितताओं के सिलसिले में सिसोदिया के घर और दिल्ली सहित 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की.

दिल्ली में बढ़ी घरेलू हिंसा- प्रियल

दिल्ली महिला मोर्चा की वाइस-प्रेसिडेंट प्रियल भारद्वाज ने दावा किया कि जिस दिन से दिल्ली में शराब की बिक्री बढ़ी है, उस दिन से घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी हुई है. एक तरफ दिल्ली सरकार अच्छी शिक्षा की बात करती है, तो दूसरी तरफ दिल्ली के युवाओं को शराब का आदी बना रही है.

इसे भी पढ़ें :